राहुल गांधी ने फिर सरकार पर किया हमला, राहुल गांधी ने PM Cares पर फिर किया सवाल
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड पर एक बार फिर सवाल उठाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए। उन्होंने 6 बिन्दुओं में सरकार के अलग-अलग दावों पर निशाना साधा और कहा कि PM Cares ‘आपदा में अवसर’ था। राहुल ने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से मांगे गए 21 दिन, आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य करना, 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ही LAC पर चीनी अतिक्रमण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के बयानों पर भी हमला बोला।
राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि ‘कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए- 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ #PMCares.
कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:
▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
▪️20 लाख करोड़ का पैकेज
▪️आत्मनिर्भर बनो
▪️सीमा में कोई नहीं घुसा
▪️स्थिति संभली हुई हैलेकिन एक सच भी था:
आपदा में ‘अवसर’ #PMCares— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर के साथ व्यस्त- राहुल
इससे पहले राहुल ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख हो जाएंगे और अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो जाएगी। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना वायरस देशभर में फैल गया।’ कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मोदी सरकार ने कहा कि आत्मनिर्भर बनिए, यानी अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं।’
राहुल ने मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा आंकड़ा सरकार के पास नहीं होने को लेकर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि श्रमिकों की मौत होना सभी ने देखा, लेकिन सरकार को इसकी खबर नहीं हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved