मुंबई। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का आज बर्थडे है। आरव लाइमलाइट से दूर रहते हैं। उन्हें कैमरे के सामने आना पसंद नहीं। बता दें कि अक्षय अपने बच्चों पर करियर को लेकर कभी प्रेशर नहीं बनाते। उन्होंने एक बार इंटरव्यू के दौरान बेटे के करियर को लेकर कहा था, ‘आरव अभी छोटा है जो अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रहा है। अभी उसके करियर पर चर्चा करने और उस पर दबाव बनाने की जरूरत नहीं है। मेरे बच्चों को जो बनना है वो बनें। वो जो भी करेंगे मैं हमेशा उनके साथ हूं।’
अक्षय ने आगे कहा था, ‘मेरे पापा ने मुझ पर कभी कोई दबाव नहीं डाला। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप खेल और कराटे में रुचि रखते हैं और ब्रूस ली की तरह बनना चाहते हैं, तो बिल्कुल बनें लेकिन कम से कम आधा ब्रूस ली तो बनें।’
हाल ही में अक्षय ने बताया कि उनके बेटे आरव कभी किसी को बताते नहीं कि वह उनके बेटे हैं। अक्षय ने यह बात बेयर ग्रिल्स के शो में बताई। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा बहुत अलग है। आरव किसी को नहीं बताता कि वह मेरा बेटा है। वह लाइमलाइट से दूर रहना चाहता है। वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता है। मैं उसकी चीजें समझता हूं इसलिए उसे जैसा रहना है, मैं उसे वैसे रहना देता हूं।’
अक्षय ने बेयर को यह भी बताया कि उनके पिता उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और वह उन्हीं के नियम-कायदों को फॉलो करते हैं। अक्षय ने कहा, ‘मेरे पिता ने ही मेरे जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और मैं उन्हीं के नियम-कायदों को फॉलो करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा भी इसी रास्ते पर चले।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved