संत नगर। उपनगर में भाजपा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म उत्सव सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया, पूरे सप्ताह कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित होगा। मंडल के प्रवक्ता राजेश बेलानी ने बताया कि वार्ड 3, 4 व 5 में अलग अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया।इस सप्ताह में रक्तदान शिविर, फल वितरण, विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग व चश्मा वितरण एवम वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
वार्ड 5 में जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया, वार्ड 3 में नई बस्ती भैंसाखेड़ी में सफाई की गई। वार्ड 4 में दौलतराम धर्मशाला एवम शिव मंदिर मार्ग पर साफ सफाई अभियान चलाया गया एवम नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल चंदू इसरानी राहुल राजपूत, माखन राजपूत, महेश खटवानी, सूरज यादव, बबलू चावला, किशन अच्छानी, सुमित आहूजा, कमल वीधानी, श्रीमती किरण वाधवानी शीला शामनानी, भारती मूलचंदानी,चुन्नू अतुलकर, राजेश पेसवानी, विजय डोडानी, हर्षित दुबे,गोबिंद भम्भानी, मिक्की दास, विद्या डाबी, विकास मारण, बिहारी सर्राफ, महेश शर्मा, जी आर वाधवानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved