छिंदवाड़ा । जिले के चौरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरकाम ढाना के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक (कंटेनर) ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
चौरई थाना पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा-सिवनी राजमार्ग पर ग्राम मरकाम ढाना के पास सोमवार देर रात कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय नानू वर्मा, 32 वर्षीय राजेन्द्र वर्मा और 23 वर्षीय हरिराम धुर्वे निवासी ग्राम मोवार के रूप में है। बताया गया है कि तीनों सोमवार की रात छिंदवाड़ा से अपने गांव जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये हैं। 2020 12:20PM