• img-fluid

    ग्रेसिम उद्योग में मजदूरों को रोजगार की मांग को लेकर कांग्रेस का 16 सितम्बर को नागदा बंद का आव्हान

  • September 15, 2020

    नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में स्थित ग्रेसिम उद्योग में हजारों ठेका मजदूरों को कोराना महामारी के बाद बेरोजगार करने के विरोध में तथा इनको कार्य देने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार, 16 सितम्बर को शहर बंद का आव्हान किया है।

    कांग्रेस विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेसिम उद्योग में प्रबंधन ने लगभग 3 हजार ठेका मजदूरों को रोजी रोटी से मोहताज कर दिया है। इन लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। कोरोना महामारी के पहले इन लोगों को उद्योग में कार्य मिल रहा था। बाद में प्रबंधन ने उद्योग तो चालू किया, लेकिन ठेका मजदूरों को बेरोजगार कर दिया। ऐसी स्थिति में इन मजदूरों को रोजगार देने की मांग को लेकर शहर बंद का आव्हान किया है।

    उज्जैन जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सुबोध स्वामी के मुताबिक उद्योग में कई स्थानों पर स्थायी नेचर का कार्य ठेका मजदूरों से कराया जाता है। ऐसी स्थिति में ठेका मजदूरों को रोटेशन प्रणाली से कार्य दिया जाए। बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों को कांग्रेस कमेटी ने  सहयोग के लिए पत्र भेजे हैं।

    Share:

    गुस्साए युवक ने ससुराल में लगाई आग, जानिए क्यों

    Tue Sep 15 , 2020
    इंदौर। इंदौर जिले में पत्नी के मायके में रहने से नाराज युवक ने ससुराल के घर में आग लगा दी। युवक की यह हरकत ससुराल के पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला संयोगितागंज थाने के पारसी मोहल्ले की बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved