• img-fluid

    जया बच्चन को कंगना का जवाब- मेरी जगह आपकी बेटी होती, तब भी क्या यहीं बोलतीं

  • September 15, 2020

    फिल्म जगत में ड्रग्स मामले को लेकर कई स्टार ही आमने-सामने आ गए हैं और एक-दसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन के राज्यसभा में दिए बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर उन पर नाशाना साधा। कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि जया जी अगर मेरी जगह आपकी बेटी होती क्या तब भी आप यही कहतीं। कंगना ने पूछा कि अगर श्वेता नशे और छेड़छाड़ के खिलाफ बोलती क्या तब भी जया का यही जवाब होता। अगर अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न का शिकार होता है और एक दिन फंदे पर झूलता मिलता तब भी क्या जया जी आप यही सब बोलतीं।

    कंगना ने लिखा जया जी हमारे लिए भी अपना कुछ कर्त्तव्य निभाओ। बता दें कि राज्यसभा में जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला यह उद्योग सराहना का हकदार है। उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं। जया ने कहा कि केवल कुछ लोगों की वजह से आज मनोरंजन उद्योग आलोचना का शिकार हो रहा है जो हर दिन करीब पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है।

    जया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसे हालात हुए कि मनोरंजन जगत सोशल मीडिया पर बुरी तरह आलोचना का शिकार होने लगा और उसे ‘गटर’ कहा जाने लगा। ”यह सही नहीं है। ऐसी भाषा पर रोक लगाई जानी चाहिए। राष्ट्रीय आपदा के दौरान इस उद्योग ने हरसंभव मदद की है। यहां अत्यधिक कर देने वाले लोग रहते हैं। इस उद्योग ने अपना एक नाम और पहचान अपने बूते हासिल किया है। ” जया ने कहा कि कल दूसरे सदन में एक सदस्य ने (बिना रवि किशन का नाम लिए) फिल्म उद्योग के खिलाफ बोला, जो पीड़ादायी था। वहीं जया को जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि मैंने थाली में छेद नहीं किया बस जो गलत हो रहा है उस पर बोला। साथ ही रवि किशन ने जया को जवाब देते हुए कहा कि मेरा बॉलीवुड में कोई गॉड फॉदर नहीं है। दरअसल रवि किशन ने सोमवार को सदन में ड्रग्स केस का मुद्दा उठाया था।

    Share:

    110 फीसदी से ज्यादा हो गई इंदौर जिले में बारिश

    Tue Sep 15 , 2020
    देपालपुर में सर्वाधिक 47 इंच पार… दामिनी एप बचाएगी आकाशीय बिजली के प्रकोप से इंदौर। बीते 24 घंटे में तो हालांकि 1.2 मिमी ही बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है, लेकिन अभी तक जिले में 110 प्रतिशत सामान्य बारिश हो गई। सर्वाधिक बारिश देपालपुर में साढ़े 47 इंच तक दर्ज की जा चुकी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved