1. दो सुंदर लडक़े, दोनों एक रंग के, एक बिछड़ जाए तो दूसरा काम न आए ।
उत्तर.जूते
2. एक थाल मोतियों भरा, सबके सिर पर उल्टा धरा, चारों ओर फिरे वो थाल, मोती उससे एक न गिरे ।
उत्तर.आकाश और तारे
3. गोल है पर गेंद नहींं, पूँछ है पर पशु नहीं, पूँछ पकडक़र खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आँसू न निकले ।
उत्तर. गुब्बारा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved