• img-fluid

    सेना ने उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर बढ़ाई चौकसी, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

    September 15, 2020

    उत्तरकाशी । लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ बढ़ते तानातनी के बीच उत्तरकाशी से लगी सीमा चीन सीमा पर भी भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके लिए बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है। सीमा पर अतिरिक्त 400 जवानों की आमद हो चुकी है। इन दिनाें सामरिक दृष्टि अति महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा भारतीय सेना का ट्रांजिट कैंप बना हुआ है।

    जनपद उत्तरकाशी से चीन की करीब 117 किमी सीमा लगती है। यहां सीमा की सुरक्षा के लिए अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना के जवानों के साथ ही आईटीबीपी के हिमवीर पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रहे हैं।

    हालात सामान्य नहीं हुए तो शीतकाल में भी अग्रिम चौकियों पर डटे रहेंगे जवान
    तिब्बत के कठोर पठार से लगी हिमालय की दुर्गम रेंज के चलते इस ओर से बॉर्डर काफी हद तक सुरक्षित है। अभी तक इस हिस्से में चीन की ओर से कभी घुसपैठ की कोई घटना नहीं हुई है। इसके बावजूद भारतीय सेना पूरी सतर्कता बरत रही है। बीते एक सप्ताह में यहां सेना के करीब 400 जवानों की आमद हो चुकी है। देश की सुरक्षा से जुड़ा अति संवेदनशील मामला होने के कारण सेना एवं प्रशासन के अधिकारी इस बारे में जानकारी देने से बच रहे हैं।

    लड़ाकू विमान बॉर्डर की कर रहे रेकी
    बॉर्डर पर कुछ दिनों से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान अंबाला एवं बरेली से उड़ान भरकर रेकी कर रहे हैं। सड़क के रास्ते भी अतिरिक्त सुरक्षा बल बॉर्डर की ओर भेजे जा रहे हैं। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी इन दोनों सेनाओं का ट्रांजिट कैंप बना हुआ है। देश के अन्य हिस्सों से बख्तरबंद वाहनों में बड़ी संख्या में सेना के जवान यहां पहुंच रहे हैं। कुछेक दिन यहां ठहरने के बाद इन जवानों को हर्षिल एवं नेलांग क्षेत्र की अग्रिम चौकियों की ओर भेजा जा रहा है। एजेंसी

    Share:

    इजरायल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160,368 पहुंची

    Tue Sep 15 , 2020
    यरुशलम । इजरायल में कोरोना वायरस (कोविड-19)एक दिन में रिकॉर्ड 4764 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 160,368 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 3572 और लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में अब तक 118570 लोग इस संक्रमण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved