इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के साथ मौत के आंकड़े में भी इजाफा होने लगा है। हालांकि अभी भी अधिकांश मौतें अधिक उम्र और गंभीर बीमारियों से पीडि़त और पॉजिटिव हुए मरीजों की ही हो रही है। अन्य मरीज तो तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। 31 अगस्त तक कुल मरने वालों की संख्या 398 थी, जो कल रात तक बढक़र 463 बताई गई। यानी 65 मरीजों की मौत इन 13 दिनों में हो गई है। यानी औसतन 5 मरीज हर रोज कोरोना का शिकार होकर काल के गाल में समा रहे हैं।
पॉजिटिव मरीजों का प्रतिशत भी एकाएक बढ़ गया है। कल 1995 सेम्पलों की जांच में ही अभी तक के सर्वाधिक 379 पॉजिटिव मरीज मिले। यानी 19 प्रतिशत तक पॉजिटिव रेट पहुंच गया। हालांकि शुरू से लेकर अभी तक जो 17165 पॉजिटिव मरीज मिले हैं वे 2 लाख 52 हजार 795 सेम्पलों के जरिए सामने आए। यानी औसत पॉजिटिव रेट 5-6 प्रतिशत के आसपास ही है और मृत्यु दर भी 2 प्रतिशत से कम ही है, लेकिन अभी सितम्बर के महीने में अवश्य 65 मौतें 13 दिनों में हो चुकी है। 31 अगस्त तक इंदौर जिले में 398 मौतों का आंकड़ा अधिकृत रूप से स्वास्थ्य विभग ने दिया था, जो कि कल रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में बढक़र 463 बताया गया है। 5 हजार 162 मरीज फिलहाल अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचाररत हैं। सितम्बर के इन 13 दिनों में औसतन हर 24 घंटे में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अप्रैल के अंतिम दिनों में जहां इंदौर में 1030 पॉजिटिव मरीज थे और मौत का आंकड़ा 55 रहा, वहीं मई के अंतिम दिनों में मौत का आंकड़ा बढक़र 111 तक पहुंचा, तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई। 12 जून तक 166 मरीजों की मौत हुई, तो पॉजिटिव संख्या 4 हजार का आंकड़ा पार कर गई। 27 जुलाई तक जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार पार हो गई और मौत का आंकड़ा 300 पार तक पहुंच गया। अगस्त के महीने में अवश्य मौत के आंकड़े की रफ्तार कम रही, लेकिन बाद के दिनों में जब संख्या बढ़ी तो मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ। 16 अगस्त को कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार पार पहुंची, तो मरने वालों का आंकड़ा 347 तक आ गया, जो कि 31 अगस्त को 398 तक रहा और तब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार 250 तक जा पहुंची थी। सितम्बर में जहां इन 13 दिनों में लगभग 4 हजार पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं मरने वालों की संख्या 65 तक हो गई और कुल मौत का आंकड़ा 463 अधिकृत रूप से बताया गया है।
हालांकि इनमें से ज्यादातर मौतें अधिक उम्र और गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों की ही हुई है, बाकी मरीज स्वस्थ भी हो गए। जो कुल 17 हजार 161 पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें से 11 हजार 536 मरीज तो स्वस्थ भी हो गए हैं और 5 हजार 162 फिलहाल उपचाररत हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved