– मल्टियों से निकलने वाले
इन्दौर। शहर के पांच वार्डों को जीरो वेस्ट करने का काम शुरू हो गया है। इसी के चलते वार्ड 73 की 131 मल्टियों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें से 95 मल्टियों से निकलने वाले गीले कचरे का निराकरण करने के लिए निगम की मोबाइल वैन ‘स्वाहा’ की मदद ली जाएगी। यह वैन उन मल्टियों के आसपास एनजीओ की टीम के साथ पहुंचेगी और लोग गीला कचरा वैन में डाल देंगे। इस वैन में तमाम संयंत्र लगे हैं, जो गीले कचरे का मौके पर ही निदान कर देंगे।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनजीओ के माध्यम से कई नए-नए प्रयोग स्वच्छता के लिए किए जा रहे हैं। अलग-अलग कंसल्टेंट के साथ मिलकर कुछ वार्डों में काम भी शुरू किए गए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब शहर के पांच वार्डों को जीरो वेस्ट किए जाने का काम चल रहा है और इसके तहत उन क्षेत्रों के रहवासी संगठनों से चर्चा के बाद गीले-सूखे कचरे के निपटान को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं। वार्ड 73 में इसका काम तेजी से चल रहा है। वहां तमाम स्कूल, मल्टियों, होटलों से लेकर व्यापारिक संस्थानों को चिह्नित कर इनकी सूची बना ली गई है। अब उन स्थानों पर गीले-सूखे कचरे के निराकरण के लिए काम चल रहा है। क्षेत्र में 131 में से 95 मल्टियों के रहवासियों से चर्चा हो चुकी है और अब वहां निगम द्वारा गीले कचरे का निपटान करने के लिए तैयार की गई स्वाहा वैन की मदद ली जाएगी। इन सभी मल्टियों के आसपास निर्धारित समय में वैन पहुंचेगी और वहां के रहवासी गीला कचरा लाकर इस वैन में डालेंगे और मौके पर ही गीले कचरे का निदान हो सकेगा।
1500 घरों की भी तैयारी
इसके अलावा 1500 घरों पर भी यह तैयारी चल रही है कि वहां कम्पोस्टिंग के कार्य ज्यादा से ज्यादा शुरू हो सकें, ताकि गीले कचरे का निराकरण घर पर ही किया जा सके, जबकि सूखा कचरा लेने के लिए निगम के कर्मचारी वहां जाएंगे। प्लास्टिक, खराब ट्यूबलाइट, बल्ब से लेकर अन्य अनुपयोगी सामान निगम की टीमें लेकर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved