• img-fluid

    छावनी और इतवारिया बाजार में भी फैला संक्रमण, 16 पॉजिटिव

  • September 14, 2020


    385 तक पहुंच गया 24 घंटे में कोरोना मरीजों का आंकड़ा… 12 नए क्षेत्रों में 17 मरीज
    इंदौर।  प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 12 नए इलाकों में 17 संक्रमित मरीज आए हैं। सर्वाधिक तीन-तीन मरीज जहां  श्रीनाथ कॉलोनी एवं सविया नगर के हैं, वहीं  एक बार फिर छावनी के नसिया रोड और इतवारिया बाजार में भी 16 पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई। इसके अलावा  ललितपुर कॉलोनी, धीरज कॉलोनी, विलेज मेटवाड़ा, चितवन अपार्टमेंट, सराय वार्ड राऊ, सविय नगर नियर बॉम्बे हॉस्पिटल, प्रीमियम पैराडाइज और लक्ष्मी विहार में मरीज मिले हैं।
    विजय नगर,एमआईजी एवं लसूडिय़ा में  36  मरीज
    प्रशासन द्वारा जारी की गई आज की सूची में विजय नगर, एमआईजी एवं लसूडिय़ा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। सबसे ज्यादा लसूडिय़ा में 16, एमआईजी में 11 एवं विजय नगर में 9 मरीज हैं। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से इन इलाकों में संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है।
    एरोड्रम, मल्हारगंज, सदर बाजार गांधीनगर में आए 39 संक्रमित
    एरोड्रम, मल्हारगंज, सदर बाजार व गांधीनगर में 39  संक्रमित मरीज आए हैं। इनमें एरोड्रम में 17, मल्हारगंज में 14, सदर बाजार में 6 व गांधीनगर में 2 मरीज पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह से इन इलाकों में संक्रमित मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इलाके के अंबिकापुरी, संगम नगर, महावीर कृपा, शिक्षक नगर, वेंकटेश नगर, गंगा कॉलोनी, अंजनी नगर, उद्योग नगर, द्वारकाधीश कॉलोनी, लीड एनक्लेव व शिक्षक नगर सहित अन्य कालोनियों के लोगों में भय व्याप्त है।

    Share:

    प्रशासनिक संकुल में आने वालों का हो रहा गंदे पानी से अभिषेक

    Mon Sep 14 , 2020
    – तलघर की पार्किंग में गाडिय़ां रखने आते-जाते समय लोगों पर टपकता है सीवरेज का पानी – पीडब्ल्यूडी को शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात – आधार कार्ड सेंटर पर यहीं से जाते हैं लोग इंदौर। करोड़ों की लागत से बने प्रशासनिक संकुल में आए दिन कई तरह की परेशानियां खड़ी होती रहती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved