जैसलमेर । जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षण के दौरान तोप की बैरल फटने से तीन जवान घायल हो गए। घायलों काे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रविवार को यह हादसा हुआ है। दरसअल, रेंज में पिछले तीन-चार दिनों से डी.आर.डी.ओ एवं सेना की मौजूदगी में परीक्षण चल रहा था। देश में निर्मित 155 एम.एम, 52 केलीबर होवित्जर टाउड तोप को विभिन्न मानकों पर जांचा-परखा जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि सेना की ओर से घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved