नेहा धूपिया का शो नो फिल्टर नेहा में कई सेलेब्स आ चुके हैं। शो में स्टार्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हैं। अब हाल ही में नेहा धूपिया ने अपने फैंस के कहने पर शो में अभिषेक बच्चन को आने के लिए इन्वाइट किया। जूनियर बच्चन ने शो पर जाने के सार्वजनिक आमंत्रण को ठुकरा दिया है। उन्होंने नेहा और फैंस से उन्हें बख्श देने के लिए कहा है।
दरअसल एक यूजर ने नेहा को ट्वीट किया-‘नेहा धूपिया, कृपया नो फिल्टर नेहा पर अभिषेक बच्चन को लाएं। वह सबसे प्रसिद्ध दिलचस्प सेलिब्रिटीज में से एक हैं और उन्हें सुनने में मजा आएगा।’ इस यूजर के जवाब में नेहा धूपिया ने लिखा-‘मुझे ऐसा करना बहुत अच्छा लगेगा…और अब लोकप्रिय मांग पर…अभिषेक बच्चन आपको व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है अब आपको सार्वजनिक रूप से नो फिल्टर नेहा के लिए आमंत्रित कर रही हूं।’
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा-‘चतुराई’ और ‘नो फिल्टर’, दो अलग-अलग चीजें हैं, बख्श दीजिए।’ अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया के शो पर जाने के सार्वजनिक आमंत्रण को ठुकरा दिया है। वहीं अभिनेता सैफ अली खान और सोनू सूद नेहा के शो के सीजन 5 में आ चुके हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल में कोरोना से जंग जीता है। कोरोना महामारी के बीच उन्होंने सभी से एहतियात के तौर पर मास्क पहनने का आग्रह किया है। जूनियर बी ने कहा कि इस वायरस को हल्के में नहीं लें।
वहीं कुछ दिन पहले यूजर ने अभिषेक बच्चन नेपोकिड कहा था जिस पर उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था। यूजर ने लिखा था-‘कोई तुम्हारी फिल्म नहीं देखेगा नेपोकिड।’ इस पर अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया था-‘ओके ब्रो नेपोकिड? मैं 44 का हूं तो किड कैसे हुआ। लिखने से पहले सोचा करो प्लीज।’ इसके बाद फिर यूजर ने अभिषेक से कहा-‘आप एबी के बेबी हो नेपोअंकल।’ इस पर अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया-‘ऐसा है तो अपने बड़ों से सम्मान के साथ बात किया करो। अब अंकल बना लिया है तो लिहाज भी करो। वैसे याद दिला दूं आप भी किसी के बेबी हो।’
वर्कफ्रंट पर बात करें तो अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अभिषेक बच्चन जल्द ही कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित ‘द बिग बुल’ में आने वाले हैं। यह फिल्म ओटीटी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।