अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना के 35 ग्राम मौहरी में रविवार सुबह करीब 11 बजे खेत के बगल में पानी से लबालब भरे निर्माणाधीन कुएं में गिरकर 3 वर्षीय मासूम बालक रीतेश पुत्र दीपलाल पनिका की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करा परिवार जनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि बाड़ी में मकाई तोडऩे मां और परिजनों के साथ बालक भी खेत में गया था। जहां निर्माणाधीन कपिलधारा कूप कुएं के पास बालक खेलता हुआ पहुंच गया। जिसमें गिरकर डूब गया। खोजबीन पर कुएं में गिरने की आशंका पर खोजबीन की गई, जहां बालक को कुंए से मृतावस्था में बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार कुआं निर्माणाधीन होने के कारण उसपर मेड़ नहीं लगा था, साथ ही बारिश के पानी के कारण लबालब भरा हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved