• img-fluid

    पांच सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सत्र से पहले की जा रही है सबकी जांच

  • September 13, 2020


    नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से होने वाली है, लेकिन उससे पहले हुई जांच में लोकसभा के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी और सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है।
    इस बार कोरोना संकट के चलते संसद सत्र में सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा। संसद सत्र के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। लोकसभा हर रोज 4 घंटे बैठेगी। ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है। सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा।
    संसद सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि संकट की इस घड़ी में सभी एक हैं। अब वक्त संवैधानिक दायित्यों को पूरा करने का है। सत्र से पहले सभी सदस्यों को अपना टेस्ट कराना होगा। सांसद डिजिटल तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। इस बार संसद भवन में पूरी तरह से डिजिटल पत्राचार होगा। संक्रमण से बचाने के लिए लगातर सैनिटाइजेशन भी होता रहेगा।
    बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू रहा है। संसद सत्र 1 अक्तूबर को समाप्त होगा। कोरोना संकट के बीच आयोजित होने वाले इस सत्र के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है, जिसमें सांसदों की जांच कराने से लेकर लोकसभा और राज्यसभा में दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था करना शामिल है। इसके लिए दो चैम्बरों और गैलरी का उपयोग किया जाएगा, जहां सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

    Share:

    हवा को 'मेडिकल ऑक्सीजन' में बदलने वाली 40 मशीनें कल लगेंगी हमीदिया में

    Sun Sep 13 , 2020
    भोपाल। हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलने वाली 40 मशीनें सोमवार को हमीदिया अस्पताल में लगाई जाएंगी। दो बिस्तर के बीच एक मशीन लगेगी, जिससे 2 मरीजों को इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। एक मशीन प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन बनाएगी। इसका फायदा सिर्फ उन मरीजों को मिलेगा जो ऑक्सीजन पर हैं। वेंटिलेटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved