• img-fluid

    कैलाश बोले – अब लॉकडाउन की जरूरत नहीं, बाजारों में बढ़ाएंगे सतर्कता

  • September 13, 2020


    – जल्दी बंद होने लगे बाजार, व्यापारियों ने भी दिखाया नेताओं को बैठक में आइना
    इंदौर। शहर में सितम्बर माह में विकराल होते कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन के साथ ही राजनेताओं और व्यापारियों के पेशानी पर चिंता की लकीर खींच दी है। इसी चिन्ता पर चिंतन के लिए कल रेसीडेंसी कोठी पर भाजपा के महासचिव ने सांसद, विधायक और प्रभारी मंत्री के साथ शहर के प्रमुख व्यापारियों के संगठनों के कर्ताधर्ताओं से चर्चा कर शहर में अब ताला बंदी से इनकार करते हुए शहरवासियों में जागरूकता लाने पर जोर दिया।
    शहर में प्रतिदिन 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शहरवासियों को अब अपने व्यवहार में गंभीरता लानी चाहिए। हमें अब आवश्यकता हो तो ही घर के बाहर निकलना चाहिए, घर के बुजुर्गों को बहुत जरूरी हो तो ही घर के बाहर निकाले, बच्चों को भी घर के बाहर तभी निकाले जब जरूरत हो क्योंकि यह वायरस बच्चों और सीनियर सिटीजन को जल्द अपनी गिरफ्त में ले लेता है। पत्रकारों द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद शहर और जिले में हो रही सांस्कृतिक और राजनैतिक रैली और धार्मिक यात्राओं को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वैसे तो करीब-करीब सभी बंद हो अभी गणेश उत्सव निकल गया जहां शहर में बड़े आयोजन गणेश उत्सव के दौरान किए जाते थे वहां पर केवल सन्नाटा पसरा था। मेरा मानना है कि परंपराएं बंद नहीं होना चाहिए परंपराओं का निर्वहन होना चाहिए। अभी नवदुर्गा उत्सव आने वाला है पांडालों में माताजी मूर्ति बैठे, उनकी आरती हो परंतु गरबे हरगिज ना हो, भीड़ ना हो। कलश यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर विजयवर्गीय बोले कि वह कोई राजनैतिक यात्रा नहीं थी, वह सिर्फ और सिर्फ गांववालों ने उत्सव किया था। हम लोग प्रशासन के साथ जाकर वहां पर स्थानीय गांव वालों और कार्यकर्ताओं को समझाएंगे कि इस समय में इस प्रकार के कार्यक्रम ना हो।
    कमलनाथ अच्छे व्यापारी है, वक्ता और प्रशासक नहीं- विजयवर्गीय
    प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर कल आगर मालवा से चुनावी शंखनाद करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रविवार को होने वाली आम सभा को लेकर विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे कोई अच्छे वक्ता नहीं है, अच्छे प्रशासक नहीं है, अच्छे व्यापारी है, सांवेर ऐसी जगह नहीं है कि जहां वह व्यापार करें। यह बात अलग है कि वे सांवेर में वोट खरीदने-बेचने के लिए तो कुछ कह नहीं सकते।


    ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी प्रदेश में
    प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाए जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर जो अफवाह चल रही है, उसको लेकर केन्द्र सरकार ने भी सभी प्रदेश सरकारों को निर्देशित किया है कि किसी भी राज्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आना चाहिए। अन्य प्रांतों से भी इस संदर्भ में बात हो चुकी है।
    कांग्रेस पार्टी ने फसल बीमा की रकम ही जमा नहीं करवाई थी
    प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को हुए नुुकसान पर विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो किसानों की फसलों की बीमा राशि ही जमा नहीं करवाई थी जो सरकार को जमा करवानी थी जिससे किसानों को 3-4 हजार करोड़ का नुकसान होता। वह तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने आते ही बीमा राशि जमा करवा दी जिसकी बदौलत किसानों को 4 हजार करोड़ों रूपयों का किसानों को फायदा मिलेगा।
    महाराष्ट्र सरकार की भूमिका निष्पक्ष नहीं है
    सुशांतसिंह और कंगना के मामले महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वहां कि सरकार पूरी तरह से लॉ एण्ड आर्डर के मामले में फेल हो चुकी है। महाराष्ट्र की सरकार सुशांत सिंह की आत्महत्या और कंगना के मामले में पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं है, सरकार से कोविड-19 संभल नहीं रहा है इसलिए नए-नए मुद्दे उछाले जा रहे है। इसी के साथ विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं में ममता बेनर्जी की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वहां पर लॉ एण्ड ऑर्डर जैसी कोई चीज नहीं है। राजनीति का अपराधीकरण हो गया है और नौकरशाही का राजनीतिकरण हो गया है। वहां पर नौकरशाह भी राजनेता की तरह काम कर रहे है इसलिए प्रजातंत्र की रक्षा के लिए अब जनात ने तय कर लिया है कि वहां की सरकार को अब हटाना है।

    Share:

    पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

    Sun Sep 13 , 2020
    भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर भी कोरोना संक्रमित इंदौर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा और उनके परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, सज्जन सिंह वर्मा की पत्नी बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती है। वहीं भोपाल से खबर है कि भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर भी कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved