img-fluid

रिटायर्ड नौसेना अधिकारी से मारपीट केस: शिवसैनिकों की जमानत पर भाजपा का प्रदर्शन

September 12, 2020


मुंबई। मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर से मारपीट के छह आरोपियों को जमानत मिलने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में मारपीट का शिकार बने नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा की बेटी भी शामिल थीं। प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती अपराध के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
कांदीवली में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंची मदन शर्मा की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार को कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मुझे उन पर भरोसा नहीं है। असल में, नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा से मारपीट मामले में अरेस्ट सभी आरोपियों को शनिवार दोपहर तक जमानत मिल गई है। सभी आरोपियों को 5 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह जमानत दी गई है। जमानत मिलने के खिलाफ खिलाफ गैर जमानती अपराध का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा पर हमला मामले में 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे। मदन शर्मा से मारपीट करने वालों में शिवसेना के कार्यकर्ता भी शामिल थे। मदन शर्मा का कहना था कि व्हाट्सएप पर एक कार्टून था जिसको शेयर करने से शिवसेना ग्रुप के लोगों को आपत्ति हुई थी। बात करने गए तो 10-15 लोग हमें मिलकर मारने लगे। मुझे कह रहे थे कि तुम आरएसएस, बीजेपी के आदमी हो।

Share:

फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी हुई कोविड-19 की शिकार

Sat Sep 12 , 2020
मुंबई। जानी-मानी फिल्म और टीवी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गई हैं। 59 साल की हिमानी शिवपुरी को इलाज के लिए मुंबई के होली स्पीरिट अस्पताल दाखिल कराया गया है। हिमानी ने कोविड-19 होने की पुष्टि करते हुए कहा है, “मैं कुछ ही देर पहले होली स्पीरिट अस्पताल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved