कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 01 अक्टूबर को होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उक्त जानकारी दी। नीलामी में 150 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे,जिनमें क्रिस गेल, मुनाफ पटेल, डैरन सैमी, शाहिद अफरीदी, और शाकिब अल हसन जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
एलपीएल का उद्घाटन संस्करण 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा। इस टूर्नामेंट को पहले अगस्त में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। 23 मैचों की लीग तीन स्थानों – रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
एलपीएल में पांच टीमें हिस्सा लेंगीं जिसमें कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना की टीमें होंगी। एलपीएल के पहले सीजन के सभी मैच दांबुला, कैंडी और हंबनटोटो में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है, हालांकि खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद विदेशी क्रिकेट लीग्स में खेल सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved