img-fluid

राघव चड्ढा ने झुग्गी-झोपड़ी के मुद्दे पर भाजपा पर बोला हमला

September 12, 2020

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि पूरी भाजपा दिल्ली की 48,000 झुग्गियों में रह रहे लोगों का आशियाना उजाड़कर एक कंगना रनौत का घर बनवाने में लगी हुई है।

चड्ढा ने कहा कि भाजपा चुनाव में गली-गली घूम कर कहती थी कि हमें वोट दें, हम आपकी झुग्गियों को तोड़ने नहीं देंगे। लेकिन चुनाव के कुछ महीने बाद ही 18 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहती है कि हम झुग्गियां तोड़ना चाहते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल तोड़ने नहीं देना चाहते।

इससे पहले राघव चड्ढा ने कहा था कि भाजपा की केंद्र सरकार लोगों की झुग्गियों पर नोटिस लगा रही है जिसमें लिखा है कि 11 सितम्बर को आपका घर तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं ये नोटिस फाड़ता हूँ और हर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले को कहता हूँ आपका बड़ा बेटा अरविंद केजरीवाल अभी जिंदा हैं, आपका घर नहीं उजड़ने देंगे। राघव चड्ढा ने कहा कि, केजरीवाल सरकार की हर धड़कन में हमारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की चिंता है।

नोटिस की जानकारी देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि तुगलकाबाद की झुग्गियों में नोटिस लगा है कि 11 सितंबर 2020 को आपका घर तोड़ दिया जाएगा। इसी तरह दूसरे स्थानों पर 14 सितंबर को झुग्गी उजाड़ने की बात कही गई है। केंद्र की भाजपा सरकार का यह नोटिस मानवता, संविधान और सम्मानजनक जीवन जीने के अधिकार के विरुद्ध है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

जेके टायर ने की अमेजन इंडिया से साझेदारी

Sat Sep 12 , 2020
मुंबई। रेडियल टायर टेक्नोलॉजी की अग्रणी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेजन इंडिया से गठबंधन किया है। इस साझेदारी के तहत ग्राहक अमेज़न इंडिया के व्यापक नेटवर्क से जेके टायर्स की प्रीमियम रेंज के टायर्स की होम डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। अब ग्राहक अमेजन इंडिया पर यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved