संत नगर । जिन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का मीटर एक किलो वाट तक का लगा हुआ है उन्हें तो पुराने बकाया बिलों से स्थगन मिला है लेकिन जो गरीब व्यापारी तथा लघु उद्योग वाले हैं जिनकी दुकानें कोरोना काल लॉकडाउन के दौरान तीन महीने बंद रही उन्हें प्रदेश सरकार ने कोई राहत नहीं दी है और विद्युत मंडल उन्हें अभी भी अनाप- शनाप बिल भेज रहा है बिल न जमा करने की स्थिति पर उनकी बिजली भी काटी जा रही है। यह आरोप कांग्रेस नेता अशोक मारण ने लगाते हुए कहा है कि उन उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की बकाया में स्थगन मिलना चाहिए। जिनका कनेक्शन लेेते वक्त भूलवश 1100 एवं 1900 वाट तक फार्म में भर गया ओर वो 1000 किलोवाट के दायरे में भी नहीं आते है। इस योजना से हजारो परिवार वंचित हो गए है और उन्हे बड़े हुए बिलो के साथ बिजली बिल भरना पड रहा है।
मारण एवं कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि लाकडाउन के दौरान 300 से लगाकर 800 यूनिट तक का एक साथ बिल का भार भी आम जनता को भुगतना पड रहा हैं। इस पर भी स्पष्ट आदेश आने चाहिए जिससे जनता को बढा हुआ टेरिफ से बिल का भुगतान न करना पडे एवं राहत महसूस हो। अगर उपभोक्ताओं को जल्द राहत नहीं दी गई तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी आंदोलन की चेतावनी देने वालों में पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा, जिलाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी, ब्लाक अध्यक्ष नानक चंदनानी, प्रदेश महामंत्री जगदीश आसनानी, नवीन बजाज, तुलसी जोतवानी, सोनू तोमर, सचिव लीलाधर पंवार, विष्णु मारण, मण्डलम अध्यक्ष घनश्याम लालवानी, मण्डलम अध्यक्ष सुरेश सिंगरोली, मण्डलम हरीश मेहरचंदानी, राजेश लीलानी, राज मनवानी, ब्लाक प्रवक्ता महेश गुरबानी, जिला प्रवक्ता विनोद राय, अनिल टेकचंदानी, प्रेम सिंगरोली, गगन भागर्व, लखन दास, हेमंत मारण, बद्री सिंगरोली, हुकुम सिंगरोली, महिला ब्लाक अध्यक्ष संजना प्रियानी, पूनम यादव, भावना उदासी शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved