• img-fluid

    बगैर चंदा लिए जरुरतमंदों की सेवा सराहनीय: दिग्गी

  • September 11, 2020

    • मुस्कान क्लब ने 300 बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

    संत नगर। उपनगर में सामाजिक संस्था मुस्कान क्लब द्वारा 300 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गैर चंदा लिए क्लब के सदस्य अपने निजी खर्चे से निरंतर गरीब जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं जो कि सराहनीय है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल तथा पूर्व विधायक जितेंद्र डागा तथा जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव मौजूद थे।
    शिक्षण सामग्री का वितरण मुस्कान क्लब के सलाहकार राज सिंघानिया के सौजन्य से उनकी माताजी स्व. मिश्री देवी की याद में किया गया इस अवसर पर मुस्कान क्लब के सदस्य मंघाराम मेघवानी राज मनवानी राज सिंघानिया, मनोहर विधानी नंद बाबानी, महेश गुरबानी कमलेश देवानी सहित स्थानीय कांग्रेस के नेता त्रिलोक दिपानी पूर्व पार्षद अशोक मारण लीलाधर पवार तेजा सिंह सोढी घनश्याम लालवानी माधु चांदवानी सहित बङी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

    Share:

    व्यापारियों को भी बिजली बिलों में राहत दें

    Fri Sep 11 , 2020
    संत नगर । जिन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का मीटर एक किलो वाट तक का लगा हुआ है उन्हें तो पुराने बकाया बिलों से स्थगन मिला है लेकिन जो गरीब व्यापारी तथा लघु उद्योग वाले हैं जिनकी दुकानें कोरोना काल लॉकडाउन के दौरान तीन महीने बंद रही उन्हें प्रदेश सरकार ने कोई राहत नहीं दी है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved