नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ) ने फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि चीन ने जो हमारी जमीन ले ली है, उसे दोबारा हासिल करने के लिए सरकार के पास कोई योजना है या नहीं?
राहुल गांधी ने ट्वीट किया- ‘क्या चीन द्वारा कब्जा की गई हमारी जमीन भी एक्ट ऑफ गॉड है?’ चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है। क्या सरकार के पास इसे वापस लेने की योजना बना रहा है? या कि यह भी एक ‘एक्ट ऑफ गॉड’ होगा?’
दरअसल, बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस और उससे हुए आर्थिक प्रभाव को ‘एक्ट ऑफ गॉड’ बताया था। राहुल गांधी ने वित्त मंत्री के इसी बयान को लेकर तंज कसा है। 41वें जीएसटी काउंसिल बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा था, ‘इस साल हम असाधारण स्थिति का सामना कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के रूप में सामने आए असाधारण ‘एक्ट ऑफ गॉड’ का सामना कर रही है, जिसकी वजह से इस साल आर्थिक वृद्धि दर सिकुड़ सकती है।
The Chinese have taken our land.
When exactly is GOI planning to get it back?
Or is that also going to be left to an 'Act of God'?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2020
चीन का सामना करने से डर रही सरकार -राहुल
इससे पहले राहुल गांधी ने बीते महीने चीन को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी। बता दें कि इस साल मई से ही भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। जून में सीमा पर हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए और फिर स्थितियां ज्यादा नाजुक हो गईं।
राहुल बड़े मुद्दों पर सरकार को समय-समय पर घेरते हैं। हाल ही में उन्होंने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए कोरोना का ग्राफ दिखाया था। इस ट्वीट में राहुल ने कोरोना कर्व को भयावह बताते हुए लिखा है कि ये सपाट नहीं बल्कि डराने वाला है। राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है, “अगर ये पीएम की संभली हुई स्थिति है तो बिगड़ी हुई स्थिति किसे कहेंगे।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved