कोरोना के कारण लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जल्द ही शूटिंग पर जाने के लिए तैयार हैं। रिएलिटी शो बिग बॉस 14 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 1 अक्टूबर को शो का प्रीमियर एपिसोड शूट करेंगे। बिग बॉस 4 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। सामान्य तौर पर शो का प्रीमियर एपिसोड एक दिन पहले एडवांस में शूट किया जाता है। हालांकि कोरोना काल की वजह से वे तीन दिन पहले ही शूटिंग करेंगे। इसके बाद वह फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग में जुट जाएंगे।
लॉकडाउन के दौरान सलमान ने अपने पनवेल फार्महाउस में समय बिताया था। सलमान अपनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के अंतिम शेड्यूल को फिर से शुरू करेंगे। हाल में सलमान की बिग बॉस 14 के सेट का एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह बिग बॉस के सेट पर पोछा लगाते नजर आए थे। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी। कोरोना के चलते इसे आगे बढ़ाना पड़ा है।
फिल्म की बची हुई 10-12 दिन की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में होगी। इसमें एक गाना भी शामिल है जिसे सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिका में हैं। ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ प्रभुदेवा द्वारा निदेर्शित है। हाल में सलमान ने अपनी एक और फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की घोषणा की थी जो 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान फिल्म ‘किक’ के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। फिल्म ‘किक 2’ दिसंबर 2021 में रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved