img-fluid

सेंसेक्स 600 से ऊपर और निफ्टी 150 अंक चढ़कर बंद हुए

September 10, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 600 से ऊपर और निफ्टी डेढ़ सौ से ऊपर चढ़कर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 646.40 अंक ऊपर यानी 1.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,840.32 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 171.25 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,449.25 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर 3 प्रतिशत ऊपर उठकर बंद हुआ। सरकारी बैंकों में भी खरीदारी बढ़ी । इससे पहले सुबह बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला।

शेयर बाजार में तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज 200 अरब डॉलर के स्तर पार पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई । रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 200 बिलियन डॉलर (14.68 लाख करोड़) के पार पहुंच गया है। स्टॉक 7.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,317 के ऊपर बंद हुआ। कंपनी के शेयर आज मार्च 2020 के 868 स्तर से 2.5 गुना ऊपर उठे।

बुधवार को बीएसई 376.79 अंक नीचे 37,988.56 पर और निफ्टी 98.75 अंक गिरकर 11,218.60 पर खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई 171.43 अंक नीचे 38,193.92 पर और निफ्टी 39.35 अंक नीचे 11,278.00 पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सात पैसे हुआ मजबूत

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी तथा घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.42 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। अंत में यह सात पैसे की मजबूती के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आज दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.16 प्रति डॉलर का उच्चस्तर और 73.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गया। बुधवार को रुपया 73.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को भारत में भी झटका, सीरम इंस्टिट्यूट ने भी ट्रायल रोका

Thu Sep 10 , 2020
नई दिल्ली। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 वैक्‍सीन ‘कोविशील्‍ड’ का ट्रायल रोक दिया है। देशभर में 17 अलग-अलग जगहों पर इस टीके का परीक्षण हो रहा था। कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और अस्त्राजेनेका के ट्रायल शुरू करने तक भारत में ट्रायल रोक रहे हैं। हम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved