भोपाल। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है। महाराष्ट्र ने भी कोरोना संक्रमितों की वजह से मप्र को ऑक्सीजन देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर दूरभाष पर बात की। ठाकरे ने शिवराज को आश्वस्त किया है। इस बीच मप्र सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाली 50 टन ऑक्सीजन की कमी को गुजरात और यूपी से पूरा करने निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 टन ऑक्सीजन जरूरत पडऩे पर दोनों राज्यों से लेंगे। कंपनी से बात हो गई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की क्षमता 120 टन हेा गई है। जिसे बढ़ाकर 150 टन किया जाएगा। मप्र में भी ऑक्सीजन के छोटे प्लांट हैं, उन्हें पूरी क्षमता पर चलाकर कुछ हद तक ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन का मिसयूज नहीं होना चाहिए। हर जिले में फीवर क्लीनिक एवं कोरोना की जांच होगी।
अब बंद नहीं होंगी आर्थिक गतिविधियां
शिवराज ने कहा कि अब व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं कर सकते। उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि मास्क और दूरी का पालन किया तो कोरोना नहीं होगा। इसका पालन लोगों को करना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved