इन्दौर। जिला जेल के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, इसके बावजूद वे जेल छोडऩे को तैयार नहीं हैं। इस संबंध में जेल मुख्यालय ने सेंट्रल जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया है कि दोनों अधिकारियों को तत्काल इंदौर से रिलीव किया जाए।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला जेल के जेलर के के कुलश्रेष्ठ और हनीट्रैप की आरोपी श्वेता विजय जैन की बातचीत का फोटो वायरल हुआ था। इसके बाद इंदौर से भोपाल तक हंगामा मच गया था। जेल मुख्यालय के डीआईजी संजय पांडे स्वयं इस मामले की जांच करने इंदौर आए थे। वहीं जेल के चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया का मामला भी भोपाल तक पहुंचा था। भूमाफिया चंपू अजमेरा से 10 लाख रुपए की वसूली को लेकर उसकी जेल में पिटाई की गई थी। इसकी शिकायत जेल मुख्यालय भोपाल तक पहुंची थी, जिसके बाद मुख्यालय ने कुलश्रेष्ठ का तबादला भोपाल की सेंट्रल जेल और चौरसिया का तबादला धार कर दिया था। तबादला आदेश जारी होने के बावजूद दोनों अधिकारी इंदौर की जेल छोडऩे को तैयार नहीं हैं। जेल के सूत्रों के अनुसार तबादले के बावजूद दोनों अधिकारी नियमित रूप से जेल आकर कार्य कर रहे हैं। इधर इस मामले की जानकारी मुख्यालय तक पहुंची तो मुख्यालय ने सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे को निर्देश दिया कि दोनों अधिकारियों को तत्काल रिलीव किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved