फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के रिलीज के नौ साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 सितंबर 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान खान, कैटरीना कैफ, अली जफर और तारा डिसूजा मुख्य किरदार में नजर आए थे।
यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया था। अली अब्बास जाफर ने इससे पहले आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स की कई फिल्मों में सह निर्देशक की भूमिका निभाई थी। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के नौ साल पूरे होने का जश्न मनाया। वाईआरएफ ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा-‘एक मजेदार ट्विस्ट के साथ एक रोमांटिक जर्नी। फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के नौ साल पूरे।’
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। बतौर निर्देशक अली अब्बास जफर की यह पहली फिल्म है और उन्होंने इसकी पटकथा भी लिखी थी। फिल्म की कहानी शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में इमरान खान का नाम कुश था और वह लव (अली जाफर) के भाई के किरदार में थे। कैटरीना कैफ ने इस फिल्म में एक बिंदास लड़की का रोल निभाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved