फोन कंपनी आये दिन ग्राहकों को लुभाने के लिये मार्केट में नये नये फोन लॉन्च करती रहती है. हाल में चाइनीज कंपनी शाओमी ने एक फोन लॉन्च किया है जिसका नाम है रेडमी 9A. इस फोन की कीमत काफी कम है और कंपनी का दावा है कि फीचर्स किसी महंगे स्मार्टफोन के बराबर हैं. तो चलिये आपको बताते हैं रेडमी 9A में क्या खास है, इसकी कीमत क्या है और मार्केट में इसका कॉम्पटिटर कौन सा स्मार्टफोन है.
फोन की कीमत
रेडमी 9A कम बजट का काफी सस्ता फोन है. कंपनी का दावा है कि इसमें स्मार्टफोन वाले सारे एडवांस फीचर हैं. 2 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 6799 रुपए और 3 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 7499 रुपए रखी गयी है.
फोन के कलर
इस फोन के कलर में बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं और ये तीन कलर मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी-ब्लू कलर में मिल रहा है
स्पेसिफिकेशन
· फोन में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल है और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है
· फोन में 2 जीबी और 3 जीबी रैम का ऑप्शन है और 32 जीबी की मेमोरी है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
· फोन की खास बात इसकी स्क्रीन है जिसका साइज 6.53 इंच है. फोन में एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है जो वीडियो देखने या मूवी देखने के लिये काफी अच्छी है. इसके अलावा फोन में एक टीयूवी सर्टिफाइड ग्लास का एक्स्ट्रा फीचर है जो रीडिंग के लिये अच्छा है. अगर लंबे टाइम तक आप फोन पर कुछ पढ़ते हैं तो आंखों को कम नुकसान पहुंचेगा
· फोन में 5 हजार एमएएच बैटरी है जो काफी स्ट्रॉन्ग है. इसमें ईएलबी (इन्हेंस्ड लाइफस्पेन बैटरी) टेक्नोलॉजी है जिससे 25 फीसदी ज्यादा चार्ज साइकिल मिलती है. करीब 2.5 साल तक बैटरी की चार्जिंग कैपेसिटी में कोई कमी नहीं आयेगी. फोन की बैटरी लॉन्ग लास्टिंग है और जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी.
· कम बजट के फोन को देखते हुए इसमें अच्छा फीचर फेस अनलॉक भी दिया है.
· फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट है यानी आप दो सिम यूज कर सकते हैं.
· फोन में हाई परफॉर्मेंस हीलियो जी-25 का प्रोसेसर है. फास्ट प्रोसेसर होने की वजह से इसमें ब्राउजिंग स्मूद रहेगी और बाकी एप्लीकेशन भी अच्छा काम करेंगे.
· कंपनी का कहना है कि फोन में गेम टेक्नॉलोजी भी है जिससे गेम डाउनलोड करना और प्ले करना स्मूद होगा. फोन में P2i नैनो कोटिंग है जिससे फोन पर अगर थोड़ा बहुत पानी लग गया तो उससे प्रोटेक्शन रहेगा
मार्केट में रहेगा मुकाबला
वैसे तो रेडमी कम प्राइस रेंज में शानदार फोन है और साथ ही शाओमी कंपनी का नाम भी है. हालांकि इस फोन के साथ ही एक दूसरा फोन टेक्नो स्पार्क गो भी लॉन्च हुआ है. रेडमी 9A का कॉम्पटिशन टेक्नो स्पार्क गो से रहेगा. इस फोन की कीमत 6499 रुपये है
टेक्नो स्पार्क गो के फीचर्स
फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है और एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी है
फोन में 6.52 इंच की बड़ी स्क्रीन है
13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है
5 हजार एसएएच की बैटरी है
मीडियाटेक हीलियो आई20 क्वाड कोर प्रोसेसर है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved