मुंबई। मुंबई में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ लगातार बयान दे रहे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कंगना का ऑफिस तोड़ने की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी। कंगना का ऑफिस तोड़ने पर राउत ने कहा कि ये ऐक्शन बीएमसी के अधिकारियों का है और इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वहीं एक चैनल से बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जो लोग हमारी पार्टी को बाबर सेना कह रहे, वो ये जान लें कि हम वही लोग हैं जिन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ी थी।
एक निजी चैनल से बात करते हुए राउत ने कहा कि कंगना का दफ्तर तोड़ने की कार्रवाई का समय सही है या नहीं, इसका जवाब बीएमसी के कमिश्नर दे सकते हैं। ये मामला हाई कोर्ट में है और इस पर मेरा कुछ भी कहना सही नहीं होगा। जो भी लोग कानून तोड़ेंगे, उनके खिलाफ ऐक्शन लिया ही जाएगा।
हाई कोर्ट में है केस, कुछ बोलना सही नहीं: राउत
राउत ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में है, ऐसे में इस कार्रवाई पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा। राउत ने यह भी कहा कि कंगना के दफ्तर पर हुई कार्रवाई का जवाब बीएमसी की ओर से हाई कोर्ट में दिया जाएगा। हालांकि राउत ने ये समझाने की कोशिश की कि मुंबई में हुआ ऐक्शन कंगना के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved