img-fluid

अगस्त 2020 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,78,513 इकाई, गत वर्ष से 7.12 प्रतिशत कम

September 09, 2020

नई दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बुधवार को कहा कि अगस्त 2020 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 7.12 प्रतिशत घटकर 1,78,513 इकाई रह गई। गत साल अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,92,189 इकाई रही थी।

फाडा के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2020 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 प्रतिशत घटकर 8,98,775 इकाई रही। अगस्त 2019 में 12,60,722 दुपहिया बिके थे।

वाणिज्यिक वाहनों की अगस्त में बिक्री 57.39 प्रतिशत घटकर 26,536 वाहनों की रही। अगस्त 2019 में 62,270 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी आलोच्य अवधि में 69.51 प्रतिशत घटकर 16,857 पर रही जबकि एक साल पहले अगस्त में 55,293 तिपहिया बिके थे। कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री अगस्त 2020 में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 26.81 प्रतिशत घटकर 11,88,087 वाहनों की रही। एक साल पहले अगस्त में 16,23,218 वाहन बिके थे।

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने अगस्त माह में वाहन बिक्री पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिये लॉकडाउन खोलने के प्रयास जारी रहने से अगस्त के बिक्री आंकड़े इससे पिछले महीने के मुकाबले अच्छे रहे हैं।

गुलाटी ने कहा कि सरकार से एक बार फिर हम मांग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने का आग्रह करते है। इसके साथ उसे दुपहिया वाहनों पर माल एवं सेवाकर कर (जीएसटी) दर घटने की घोषणा की भी प्रतीक्षा है। हम प्रोत्साहन आधारित वाहन कबाड़ नीति की भी काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि फाडा देश के 1,450 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,242 आरटीओ से वाहन पंजीकरण आंकड़े जुटाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

नौकरी गंवाने के बाद कई भारतीय सिंगापुर से वापसी की तैयारी में: उच्चायुक्त

Wed Sep 9 , 2020
सिंगापुर| सिंगापुर से अब ज्यादा से ज्यादा भारतीय कामगार स्वदेश वापसी की तैयारी में हैं। कोरोना वायरस महामारी का कारोबार पर गंभीर प्रभाव पड़ने के बाद सिंगापुर के उद्यमियों ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन ने बुधवार को कहा, ‘रोजाना औसतन 100 भारतीय नागरिक वापस भारत जाने के लिये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved