स्टॉकहोम। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल पूरे कर लिए हैं। रोनाल्डो यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के दूसरे फुटबॉलर बन गए हैं। रोनाल्डो से पहले ईरान के अली डेई ने 100 अंतरराष्ट्रीय गोल किये हैं। अली के नाम 109 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं।
35 वर्षीय रोनाल्डो ने यह उपलब्धि स्वीडन के खिलाफ नेशंस लीग मैच के दौरान हासिल की। इस मैच में पुर्तगाल ने 2-0 से जीत हासिल की। मैच में दोनों गोल रोनाल्डो ने किये। इस मैच से पहले उनके नाम 99 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज थे।
पैर की अंगुली में संक्रमण के कारण रोनाल्डो क्रोएशिया के खिलाफ नेशंस लीग के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद, पुर्तगाल ने यह मैच में 4-1 से जीता था।
मुझे अब कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं : क्रिस्टियानो रोनाल्डो
दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 अंतरराष्ट्रीय गोल पूरे कर लिये हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह विश्व के दूसरे फुटबॉल हैं। अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के बाद रोनाल्डो ने कहा कि उन्हें अब कुछ भी साबित करने केी जरूरत नहीं है,क्योंकि उनका करियर ही उनके बारे में सबकुछ बताता है।
2020 में अपने देश के लिए पहली बार खेलते हुए, रोनाल्डो ने बुधवार को स्वीडन के खिलाफ नेशंस लीग मैच में 2 गोल किये और अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई।
पैर की अंगुली में संक्रमण के कारण रोनाल्डो क्रोएशिया के खिलाफ नेशंस लीग के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद, पुर्तगाल ने यह मैच में 4-1 से जीता था। जिसके बाद यह कहा जाने लगा था कि टीम उनके बिना भी बेहतर कर सकती है।
उन्होंने कहा. “मैं कमेंट पर ध्यान नहीं देता। यह एक राय है। मुझे पता था कि मैं इस स्टेडियम में अपने प्रदर्शन से एक अमिट छाप छोडूंगा और मुझे यह भी पता था कि, अगर मैं खेला, तो मैं फिर से बेहतर करूंगा। मुझे आलोचनाओं की परवाह नहीं है।” उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर में जो भी किया है वह अपने आप बोलता है। मुझे किसी को कुछ भी साबित नहीं करना है और जब मुझे यह साबित करना होता है, तो मैं इसे मैदान पर साबित करता हूं।”
बता दें कि रोनाल्डो से पहले ईरान के अली डेई ने 100 अंतरराष्ट्रीय गोल किये हैं। अली के नाम 109 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं। अपने 100 गोलों की उपलब्धि पर रोनाल्डो ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। सबसे पहले, हमारा लक्ष्य टीम को जीताना था। उसके बाद 100 अंतरराष्ट्रीय गोल और फिर 101 गोल, इस मैच में इन दो गोलों से मुझे बहुत खुशी हुई और अच्छा लग रहा है।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved