नई दिल्ली। कोविड-19 की महामारी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है। इसका फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है।
इंडियन ऑयन की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रेाल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04 रुपये, और 83.57 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 73.16 रुपये, 79.69 रुपये, 78.48 रुपये और 76.66 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है।
इसी तरह देश के अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 82.36 रुपये, रांची में 81.52 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये और पटना में 84.64 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 73.47 रुपये, रांची में 77.36 रुपये, लखनऊ में 73.37 रुपये और पटना में 78.38 रुपये प्रति लीटर है।
मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 89.55 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.66 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 89.82 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.92 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.74 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.82 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 89.80 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved