अबू धाबी। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से पहले अबु धाबी में अपनी टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पिछले सप्ताह मुंबई इंडियंस के लाइनअप में शामिल हुए थे। पैटिंसन को लसिथ मलिंगा के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया था। मलिंगा ने व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
मुंबई इंडियंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “क्रिस लिन आज सुबह आबूधाबी पहुंचे। ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन पिछले हफ्ते टीम में शामिल हुए थे।”
लिन अब छह दिनों के लिए अपने होटल के कमरे में क्वारंटाइन रहेंगे। यदि इस समय सीमा में उनका कोविड-19 टेस्ट तीन बार तीन नकारात्मक आता है तो वह टूर्नामेंट से पहले प्रशिक्षण में अपने साथियों के साथ शामिल होंगे।
बता दें कि नियमों के अनुसार, यूएई में उतरने के बाद सभी खिलाड़ियों और टीम के कर्मियों को छह दिन की संगरोध अवधि से गुजरना पड़ता है। तीन बार सभी का कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आना जरूरी है,इसी के बाद वे अपने साथियों के साथ संयुक्त अरब अमीरात में प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं।
लिन ट्रिनिडाड और टोबैगो से अबू धाबी पहुंचे हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही। इस लीग में लिन बल्ले से असफल रहे। उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ 138 रन बनाए।
आईपीएल 2020 के पहले मैच में 19 सितंबर को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved