भारतीय डाक विभाग ने उड़ीसा और तमिलनाडु सर्कल के लिए ग्राम डाक सेवक (GDS) के 5,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारतीय डाक विभाग भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो गई है और 30 सितंबर तक चलेगी। वहीं आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 30 सितंबर है। इसके जरिये कुल 5,222 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें उड़ीसा सर्कल के 2,060 पद और तमिलनाडु सर्कल के 3,162 पद शामिल हैं। BPM पद पर भर्ती होने वाले को 12,000-14,500 रुपये प्रति माह और ABPM पद पर भर्ती होने वाले को 10,000-12,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। सभी पात्रता को पूरा करने पर आवेदन करें। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया लिंक पर अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भारतीय डाक सेवा भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved