img-fluid

पंजाब नेशनल बैंक में निकल 535 पदों पर भर्ती, मैनेजर और सीनियर मैनेजर पोस्ट पर आवेदन शुरू

September 09, 2020

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। यहां मैनेजर / स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली है। अब आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर 2020 से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर pnbindia.in पर 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत 535 स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 200 पद मैनेजेर क्रेडिट के हैं। 160 पद मैनेजर (रिस्क), 50 पद सीनियर मैनेजर (क्रेडिट), 40 सीनियर मैनेजर (रिस्क) और 30 मैनेजर (ट्रेजरी), 25 पद मैनेजर (आर्किटेक्ट) और 10 मैनेजेर (इकनोमिक) और (एचआर) और 2 पद मैनेजर (सिविल) के हैं। योग्यताएं :-
अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आयु सीमा :-
मैनेजर्स के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 35 साल निर्धारित की गई है। वहीं, सीनियर मैनेजर्स के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 37 साल है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क :-
आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन 850 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी।

महत्वपूर्ण तारीखें :-
ऑनलाइन रजिस्टरेशन की शुरुआत : 8 सितम्बर 2020
ऑनलाइन रजिस्टरेशन की लास्ट डेट : 29 सितम्बर 2020
परीक्षा की अस्थायी तारीख (Tentative Exam Date ): अक्टूबर /नवम्बर 2020

Share:

10वीं पास वालों के लिए भारतीय डाक विभाग में निकली 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती

Wed Sep 9 , 2020
भारतीय डाक विभाग ने उड़ीसा और तमिलनाडु सर्कल के लिए ग्राम डाक सेवक (GDS) के 5,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved