भोपाल। इनरव्हील क्लब भोपाल द्वारा शहर में फलदार, औषधियुक्त और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा मौजूद रहे। संस्था की अध्यक्ष प्रज्ञा तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा को मुख्य अतिथ्य में 35 फलदार, छायादार और औषधि पौधों का रोपण शहर के रविंद्र कॉलेज परिसर के निकट चिंतामणि हनुमान मंदिर के सामने किया गया।
इस दिन के साक्षी बने इनरव्हील संस्था भोपाल के सेक्रेटरी नेहा श्राप डिस्टिक सेक्रेट्री शशि शुक्ला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रीता वर्मा आईएसओ दीप्ति लालू शिकार एडिटर नूतन श्रीवास्तव विभा सिंह, और पीडब्ल्यूडी के दीक्षित जी एवं उनका स्टाफ सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर वृक्ष मित्र सुनील दुबे ने वहां लगे औषधि पौधों के बारे में बताया शहतूत के पत्तों से मलबरी टी (चाय) फलों के खाने से हेमोग्लोबिन का प्रतिशत शरीर में बढ़ जाता है जामुन प्यूरीफायर का कार्य करता है कि जहरीली गैसों को अपने में समायोजित कर लेता है। विश्व में यह इकलौता पौधा है जो जहरीली गैसों को अपने आप में समाहित करता है सूरज ना जिसको मुगना फली के नाम से जाना जाता है 200 बीमारियां इस पौधे के पत्ते, फूल फल और जड़ों से समाप्त होती हैं या एक छोटा सा व्याख्यान सुनील दुबे वृक्ष मित्र ने सभी लोगों के साथ साझा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved