– मुनीम को फोन लगाया…कार खलघाट पुल पर खड़ी है, जी नहीं पाऊंगा…
इंदौर। मुनीम को एक कारोबारी ने फोन लगाकर कहा कि उसकी कार खलघाट पुल पर खड़ी है। वह जी नहीं पाएगा। उसके बाद मुनीम के साथ उसके गांव वाले उसकी तलाश में निकले तो कार खलघाट पुल के पास मिली, लेकिन कारोबारी का पता नहीं चला। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह नर्मदा के पुल से कूद गया होगा।
परसों रात आठ बजे किशनगंज के टीही गांव के रहने वाले 40 साल के लखन मुकाती ने मुनीम को फोन लगाकर कहा कि वह जान देने जा रहा है। कार खलघाट पुल से ले जाना। लखन आलू-प्याज का व्यापारी था। वह आसपास के गांवों से आलू-प्याज खरीदकर इंदौर मंडी में लाता था। फोन सुनकर मुनीम सहित गांव के राम पटेल और अन्य ग्रामीण खलघाट पुल पर पहुंचे और लखन की तलाश शुरू कर दी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह पुल से कूद गया। फिलहाल होमगार्ड के जवान और गोताखोर कारोबारी की तलाश कर रहे हैं। नर्मदा उफान पर होने के चलते कारोबारी की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था। लॉकडाउन के दौरान व्यापार भी चौपट हो गया।
कुंड में किशोर की लाश मिली…
बडग़ोंदा क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक किशोर की डूबने के चलते मौत हो गई। मशक्कत के बाद उसके शव को कुंड से निकाला गया। बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि इंदौर से पिकनिक मनाने कुछ युवक केकरिया ढापरी कुंड गए थे। उनमें एक पंकज नाम का नाबालिग भी शामिल था। वह कुंड में डूब गया था। उसका शव कल दोपहर को मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved