इंदौर। 24 घंटे में इंदौर में सर्वाधिक 308 कोरोना मरीज मिले हैं। विजय नगर एक नया हॉटस्पॉट बन गया, जहां पर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कल भी सर्वाधिक 10 मरीज यहीं से मिले। 14 नए क्षेत्रों में भी इतने ही कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिनमें सतीश नगर, सिकंदरबाग कॉलोनी, रेखा नगर, एमरल्ड सिटी, आईटीआई, सोनबाग, शालीमार स्वयं, तिरुपति पैलेस और अन्य क्षेत्र शामिल हैं, जहां 1-1 मरीज मिले हैं, जबकि पुराने 188 क्षेत्रों में 294 मरीज और बढ़ गए हैं।
सूची में 14 नए इलाकों में कोरोना महामारी की आमद में कमी आई है।आईटीआई इंदौर व एमरल्ड सिटी सहित अन्य 12 नए इलाकों में एक एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन इलाकों में कोरोना ने दस्तक दी है, उनमें सतीश नगर, सिकंदर बाग कॉलोनी, ब्रम्हपुरी कालोनी, विलेज संदी, रेखा नगर, विलेज चिमनखेड़ी, एमरल्ड सिटी, आईटीआई इंदौर, सोन बाग कॉलोनी, आनंद नगर महू, शालीमार स्वयं, आकाश नगर, तिरुपति पैलेस निपानिया एवं विलेज खाती पिपल्या है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए उनके घर रवाना हो चुकी है। विजय नगर, लसूडिया एवं एमआईजी में आए 26 संक्रमित पूर्वी क्षेत्र विजय नगर, लसूडिया एवं एमआईजी क्षेत्र में कुल 26 संक्रमित मरीज आए हैं। एसडीएम पराग जैन के मुताबिक सबसे ज्यादा लसूडिया में 12, एमआईजी में 8 एवं विजय नगर में 6 संक्रमित मरीज आए हैं। सभी को लेने के लिए टीम रवाना हो चुकी है। इन तीनों इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है प्रशासन व स्वास्थ्य की टीम सेंपलिंग भी बढ़ा दी है। एरोड्रम, मल्हारगंज एवं सदर बाजार में 1 दर्जन से अधिक मरीज मिले हैं। एरोड्रम के 3 कालोनियों में आठ मल्हारगंज में 4 एवं सदर बाजार में दो संक्रमित मरीज मिले है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 2491 नेगेटिव और 295 पॉजिटिव बताए गए, लेकिन सुबह प्राप्त क्षेत्रवार सूची में 24 घंटे में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। सुखलिया के साथ विजय नगर में लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। कल भी इन दोनों क्षेत्रों में 19 नए मरीज और मिले हैं, जबकि बिचौली मर्दाना, वैशाली नगर और मल्हारगंज में 6-6 मरीजों के अलावा नवलखा, विनय नगर में 5-5 मरीज, तो शैषाद्री कॉलोनी, गोपाल बाग, केसरबाग रोड, सुदामा नगर में 4-4, जबकि जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला सहित अन्य इलाकों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved