img-fluid

अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स

September 08, 2020

न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में सेरेना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मारिया सक्कारी को 6-3, 6-7 (6), 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। यह मुकाबला दो घंटे अरब 29 मिनट तक चला।

इस जीत के साथ ही सेरेना आर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वालीं पहली खिलाड़ी बनीं। उनके बाद रोजर फेडडर ने यहां सबसे ज्यादा 77 मैच जीते हैं।

सेरेना का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पिरोनकोवा से होगा। वे पिरोनकोवा से अब तक नहीं हारी हैं। दोनों के बीच 4 मुकाबले हुए हैं। पिरोनकोवा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में एलिज कॉर्नेट को 6-4, 6-7(5), 6-3 से शिकस्त दी थी।

बुल्गारिया की 32 साल की इस खिलाड़ी ने ढाई साल बाद अमेरिकी ओपन से कोर्ट पर वापसी की है। उन्होंने बेटे के पैदा होने के बाद ब्रेक लिया था। उल्लेखनीय है कि विलियम्स ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आप बाजार खुलवाओ... कलश यात्राएं निकालो... कोरोना तो फैलेगा ही

Tue Sep 8 , 2020
डॉक्टरों ने भी दिखाया नेताओं को आइना 250 से अधिक बिस्तरों की जुगाड़ और करना पड़ी इंदौर। अग्निबाण ने कल 31 अक्टूबर तक 43 हजार से अधिक मरीजों के होने का जो खुलासा किया उससे इंदौर से भोपाल तक प्रशासनिक, राजनीतिक क्षेत्र में हडक़म्प मच गया और जनता तथा कारोबारियों में भी कोरोना को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved