पेइचिंग। पूर्वी लद्दाख में अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन अब भारत से लगती सीमा पर युद्धाभ्यास कर रहा है। चीन ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब भारतीय सैनिकों ने ड्रैगन को जोरदार झटका देते हुए पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर स्थित ऊंचाई वाली चोटियों पर कब्जा कर लिया है। चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन के मुताबिक पश्चिमोत्तर चीन में चल रहे इस लाइव फायर ड्र्रिल में एक हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं।
ये सैनिक 100 गाड़ियों से पहुंचे हैं। उन्हें चीन ने रेलवे लाइन के जरिए लद्दाख सीमा के पास तक पहुंचाया है। इस लाइव फायर ड्रिल में चीन तोपों, टैंकों और मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। सीजीटीएन के न्यूज प्रड्यूसर शेन शी वेई ने इसका वीडियो ट्वीट करके लिखा, ‘कृपया इंतजार करिए और देखिए। चीन यह युद्धाभ्यास ऐसे समय पर कर रहा है जब भारतीय सेना ने पैंगोंग इलाके में उसे करारा झटका दिया है।
Ready for live-fire confrontation drilll. 1,000 soldiers & 100 military vehicles of Chinese #PLA 80th Group Army were mobilized to NW #China, via 2,000 kms railway transportation.
Let’s wait and see 🧐 pic.twitter.com/YnAtmOvwmO— Shen Shiwei 沈诗伟 (@shen_shiwei) September 7, 2020
बता दें कि चीन ने पिछले दिनों एक बार फिर से भारत के साथ बातचीत के नाम पर लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके में छुरा घोपने की कोशिश की। बड़ी संख्या में चीनी सेना के जवानों ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर रात के समय में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। ड्रैगन की इस नापाक साजिश को भारतीय सेना ने जोरदार कार्रवाई करते हुए विफल कर दिया।
यही नहीं भारतीय सेना ने तत्काल इलाके में और ज्यादा सैनिकों को भी तैनात कर दिया। भारत लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि एलएसी पैंगोंग झील के फिंगर 8 तक जाती है और चीनी सैनिकों का फिंगर 4 और 5 में तैनाती पूरी तरह से अस्वीकार्य है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ’31 अगस्त को जब दोनों पक्षों के ग्राउंड कमांडर स्थिति को बेहतर करने के लिए चर्चा कर रहे थे, तब चीनी सैनिक फिर से उत्तेजक कार्रवाई में लगे थे।’ मंत्रालय ने कहा कि सही समय पर रक्षात्मक कार्रवाई के कारण भारतीय पक्ष ने इन प्रयासों रोका और यथास्थिति में परिवर्तन नहीं होने दिया।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved