भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से जिन लोगों के पशु शेड नष्ट हो गए हैं, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता देगी। जिससे वे फिर से शेड बना सकें। शिवराज ने कहा कि जिनके पास 5 पशु हैं, उन्हें 70 हजार रुपए और 10 पशु होने पर शेड बनाने के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही बाढ़ प्रभावितों को अनाज व वर्तन के लिए पांच हजार रुपए की क्षतिपूर्ति भी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved