• img-fluid

    दो चौराहों के लेफ्ट टर्न का काम जोर-शोर से

  • September 07, 2020


    – कालानी नगर और इन्दौर वायर फैक्ट्री वाला रोड चौड़ा होगा
    – अग्रसेन चौराहे पर सीएसपी ऑफिस और पुलिया की दीवार हटाने के बाद काम अंतिम दौर में
    इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के कई चौराहों के लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने का काम शुरू किया गया है और इनमें कालानी नगर चौराहे पर कई दुकानों के बाधक हिस्से हटाने के बाद अब वहां लेफ्ट टर्न का सीमेंटीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा इन्दौर वायर फैक्ट्री चौराहा पर भी मंदिर और आश्रम की जमीन का कुछ हिस्सा लेने के बाद निगम ने लेफ्ट टर्न का काम तेज कर दिया है।
    पिछले दो, तीन वर्षों से कई चौराहों पर लेफ्ट टर्न के काम कहीं बाधक निर्माण तो कहीं अन्य कारणों के चलते लंबित पड़े थे। करीब 15 से ज्यादा चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाने के लिए निगम ने टेंडर जारी किए थे और शुरूआत में वहां काम भी चल रहा था, लेकिन बाद में बंद हो गया। पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर सभी लेफ्ट टर्न के काम फिर तेजी से शुरू कराए गए और अधिकारियों की टीम वहां मानिटरिंग कर काम करा रही है। नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक कालानी नगर चौराहे पर कई जगह बाधाओं के कारण लेफ्ट टर्न का काम अटका था। वहां कई दुकानों के बाधक हिस्से दुकानदारों ने खुद हटा लिए और अब सीमेंटीकरण के साथ-साथ चौड़ाई का कार्य शुरू किया गया है, जो आने वाले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार इन्दौर वायर फैक्ट्री चौराहा भी संवारने की तैयारी चल रही है, वहां बने आश्रम और मंदिर की जमीन का कुछ हिस्सा लेफ्ट टर्न के लिए लिया गया है। यह चौराहा पहले से काफी बड़ा नजर आने लगा है। 15 लाख की राशि खर्च कर निगम चौराहे को संवारेगा। इसके अलावा अग्रसेन प्रतिमा पर अधिकांश कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन सीएसपी ऑफिस के पास बनी पुलिया की दीवार और कार्यालय का कुछ हिस्सा बाधा बना हुआ था, जिन्हें हटाने के बाद अब वहां लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाने का काम तेजी से चल रहा है।
    बॉम्बे हॉस्पिटल का लेफ्ट टर्न खस्ताहाल, अब सीमेंटेड होगा
    बाम्बे हास्पिटल का लेफ्ट टर्न पिछले 5 वर्षों से डामर की सडक़ बनने के कारण भारवाहनों के गुजरने से खस्ताहाल हो गया था। निगम बार-बार वहां पैचवर्क के कर परेशान हो चुका था, इसी के चलते अब वहां सीमेंटेड सडक़ बनाने का काम शुरू कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक लेफ्ट टर्न पहले चौड़ा किया जा चुका था और अब अन्य कार्य भी वहां कराए जा रहे हैं।

    Share:

    पात्रता से ज्यादा दे डाला वेतन... अब वसूली शुरू

    Mon Sep 7 , 2020
    देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक और कारनामा… वित्तीय घोटाले के गोपनीय पत्र से उजागर हुआ मामला इंदौर। इन दिनों कुलपति बनने की होड़ के चलते विश्वविद्यालय में कई तरह की अनियमितताएं हो रही है। पिछले दिनों अग्निबाण ने 55 करोड़ रुपए के ठेके में हुए भ्रष्टाचार का भी खुलासा किया था। इसी कड़ी में अब एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved