गुना। मध्यप्रदेश विधानसभा का पंचदश सप्तम सत्र 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चलेगा। शासन विभागाध्यक्षों की ओर से विधानसभा प्रश्न स्थगन ध्यानाकर्षण सूचना आदि प्राप्त होकर उनके समय सीमा में भेजने के लिए जिला स्तर से अपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। जो यह सुनिश्चित करेंगे कि जैसे ही विधानसभा प्रश्न प्राप्त होता है तो उसका उत्तर सही समय पर शासन विभागाध्यक्ष कार्यालय को भिजवाया जाए।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने निर्देश में कहा है कि विभागों द्वारा विधानसभा प्रश्न कम्प्यूटर पर ऑनलाइन भेजे जाते हैं। इसलिए प्रत्येक कार्यालय प्रमुख विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के 2 सप्ताह पूर्व से प्रतिदिन संबंधित वेबसाइट खोलकर प्रश्न डाउनलोड करें। प्रश्न का पूर्ण रूप से उत्तर तैयार कर संबंधित वेबसाइट पर अंकित कर भेजें। साथ ही हार्ड कॉपी भी पृथक से विशेष वाहक से भिजवाएं। विधानसभा प्रश्न में उत्तर भेजने के दिनांक का भलीभांति अवलोकन कर निर्धारित समयावधि के पूर्व तथा प्रश्न प्राप्ति के तुरंत बाद उत्तर तैयार कर भिजवाया जाए।
उन्होंने कहा है कि प्राय: देखा गया है कि विभाग में उत्तर प्राप्त होने के निर्धारित दिनांक को उत्तर प्रेषित किया जाता है यह ठीक नहीं है। परिस्थितिवश यदि उत्तर उसी दिन विभाग को भेजा जाना अपरिहार्य हो तो सुबह 11 बजे तक अनिवार्य रूप से ई-मेल के माध्यम से भेजते हुए पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।