• img-fluid

    बच्चों ने ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शित कर किया शिक्षकों का सम्मान

  • September 06, 2020

    संत नगर। उपनगर में शनिवार को शिक्षक दिवस कुछ स्कूलों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए मनाया तथा कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें बच्चों ने अपनी चित्रकला के जरिए शिक्षक की महिमा व उनके उच्च सम्मान को प्रदर्शित किया। दीपमाला पगरानी संस्कार स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील वासवानी व सचिव बसंत चेलानी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार होते हैं। प्रबंधन ने इस अवसर पर शिक्षकों को गुलाब पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया। साधु वासवानी स्कूल में शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर पीआरओ दीपा आहूजा ने शिक्षकों की महिमा पर प्रकाश डाला। लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल में भी शिक्षकों का सम्मान किया गया उक्त जानकारी स्कूल प्रबंधन की अध्यक्ष श्रीमती किरण वाधवानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी उपस्थित थे। मिठी गोविंदराम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं ज्वाला कन्वेंट स्कूल मैं बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षकों के सम्मान मैं चित्रकला के जरिए शिक्षकों की महिमा को प्रदर्शित किया। ज्वाला स्कूल के प्राचार्य राज बतरा ने बताया कि बच्चों ने अपने घरों से ही शिक्षकों को उनके सम्मान में चित्र स्केच कर भेजें और शिक्षकों से आशीर्वाद लिया।

    Share:

    भाजपा ने भी भरवाना शुरू किए बिजली बिल राहत फॉर्म

    Sun Sep 6 , 2020
    संत नगर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा गरीबो को बिजली के बिलों में जो राहत दी गयी है उसकी जानकारी शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल के नेतृत्व में उपनगर के वार्ड 4 के राजेंद्र नगर में जनता के बीच साझा की उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा जो जनता को फार्म भरवाकर गुमराह किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved