भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा में स्थित नाले में शनिवार दोपहर एक बच्चा अपनी मां के आंखों के सामने डूब गया। बच्चे के डूबते समय अन्य लड़कों ने आवाज लगाई, मां भी दौड़ी लेकिन उसे बचा नहीं सके। वहीं शादी के 222 साल बाद भी बच्चे नहीं होने से परेशान महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। कोलार पुलिस के अनुसार 12 वर्षीय दुर्गेश तोमर पिता मुकेश तोमर कजलीखेड़ा में परिवार के साथ रहता था। वह गांव में से बहने वाले नाले में बीते कई दिनों से मां के साथ नहाने जाता था। कल दोपहर 12 बजे वह अपनी मां के साथ नाले पर पहुंचा था, जहां मां कपड़े धोने लगी। इसी बीच दुर्गेश वहां मौजूद कुछ अन्य बच्चों के साथ नाले में घुसकर नहाने लगा। नाले के तेज बहाव में वह गहरे पानी में चला गया। जब दुर्गेश दूबने लगा तो बच्चों ने शोर मचाया। मां व अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन उसे बचा नहीं सके। कुछ देर बाद जब दुर्गेश को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विवेचना अधिकारी वंशराज श्रीवास्तव ने बताया कि कल ही पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
्र———————————-
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved