• img-fluid

    शिवसेना की नेता की हत्या में बदमाश मुंह खोलने को तैैयार नहीं

  • September 06, 2020


    इंदौर।उमरीखेड़ा में हुई ढ़ाबा संचालक शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या के मामले में अब तक ुपुलिस और क्राईम ब्रांच को महत्पूर्ण सुराग हाथ नहीं लगे हैं। जिसके बिना पर इस हत्याकांड का खुलासा हो सके। अब तक पुलिस हवा में तीर चला रही है। हत्याकांड के बाद क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक अपराधियों से पूछताछ के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुराने बदमाशों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन वह भी मुंह नहीं खोल पाए। पुलिस अधिकारी कभी हत्या के पीछे लूट या जमीन विवाद का मामला बता रहे हैं।
    हवा में तीर चला रही है पुलिस कभी कहती है लूट तो कभी जमीन विवाद के कारण हुई हत्या
    क्राईम ब्रांच 60 से ज्यादा पुराने नामचीन बदमाशों और लूटेरों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अभी तक इस हत्याकांड में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। उधर थाना प्रभारी तेेजाजी नगर आर एन भदौरिया ने बताया कि पुराने नौकरों से भी पूछताछ जारी है। लेकिन उनसे भी कोई अहम जानकारी नहीं जुट पाई है। महू के गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर का भांजा श्रवण भी तीन दिनों से क्राईम ब्रांच के कब्जे में है। उसने भी अपना मुंह नहीं खोला है। लेकिन इधर-उधर की बात कर पुलिस को गुमराह कर रहा है।
    आरोपियों से कड़ी पूछताछ
    डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा का कहना है कि संदेही रंजित खटिक जेल में बंद गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर का भांजा श्रवण सहित कई लोगों पर अभी भी साहू को मारने का संदेह है, जिसके चलते उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस कडिय़ां जोड़ रही है। वहीं पुराने नौकर सोनू निवासी खंडवा से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच को शंका है कि यह सभी पूछताछ के दौरान गुमराह कर रहे हैं। उधर इस पूरे हत्याकांड में सुपारी देकर मारने की बात भी सामने आ रही है।

    Share:

    विधानसभा चुनाव : पिछले चुनाव में दो सीट पर जीत गई थी कांग्रेस, इस बार क्या होगा

    Sun Sep 6 , 2020
    बेगूसराय। बेगूसराय जिले की सात सीटों में महागठबंधन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर अटकलें तेज हो गई है। 2015 के चुनाव में कांग्रेस को दो सीटें बेगूसराय और बछवाड़ा मिली थींं और दोनों पर उसके उम्मीदवार जीते थे। तब महागठबंधन में जदयू ने भी राजद और कांग्रेस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved