त्रिनिदाद। कप्तान कीरोन पोलार्ड के ऑल-राउंड प्रदर्शन और बल्लेबाज डेरेन ब्रावो के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में लगातार नौवीं जीत दर्ज की। ब्रायन लारा स्टेडियम में शनिवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को 23 रन से हराया।
इस मुकाबले में जॉक्स ने टॉस जीता और नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। नाइट राइडर्स की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (8) को तीसरे ओवर में स्कॉट कुगलेइजन ने विकेट के पीछे कैच कराकर राइडर्स को पहला झटका दिया। इसके बाद टिम सेफ़र्ट ने टाइयन वेबस्टर के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की।
वेबस्टर (20) को सातवें ओवर में जहीर खान ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। सेफ़र्ट ने इसके बाद डेरेन ब्रावो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। जॉक्स के कप्तान डैरन सैमी ने 13 वें ओवर में सेफ़र्ट (30) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
सेफ़र्ट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान पोलार्ड और ब्रावो के बीच 37 गेंदों पर 67 रनों की तेजतर्रार साझेदारी हुई। पोलार्ड ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल हैं। उन्हें 19 वें ओवर में कुगलेइजन ने पवेलियन वापस भेजा। ब्रावो ने 42 गेंदों में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए। उन्हें पारी की अंतिम गेंद पर केसरिक विलियम्स ने आउट किया। ड्वेन ब्रावो 5 रन बनाकर नाबाद रहे। नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये।
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जॉक्स की टीम को सलामी बल्लेबाज किमानी मेलियस और मार्क डेयल ने पहले विकेट के लिए 25 रनों की संक्षिप्त साझेदारी की। मेलियस 12 रन बनाकर आउट हो गए। आंद्रे फ्लेचर और दियाल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। पोलार्ड ने दियाल (40) को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
इसके बाद मोहम्मद नबी और फ्लेचर ने तीसरे विकेट के लिए 19 रन जोड़े। बाद में 14 वें ओवर में पोलार्ड ने फ्लेचर को वापस पवेलियन भेज दिया। फ्लेचर ने 27 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। जॉक्स ने इसके बाद नबी (17) और नजीबुल्लाह जादरान (12) के रूप में दो जल्दी विकेट खो दिए, नबी को पोलार्ड और जादरान को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया।
इसके बाद डैरन सैमी और स्कॉट कुगलेइजन ने छठे विकेट के लिए 24 रन की संक्षिप्त साझेदारी की, इन दोनों को जयडेन सील्स ने अंतिम ओवर में पवेलियन भेजा। सैमी ने 14 और कुगलेइजन ने 9 रनों की पारी खेली। रोस्टन चेज़ और लेनिको बाउचर क्रमशः 1 और 0 रन पर नाबाद रहे। जॉक्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी।
नाइट राइडर्स के लिए, पोलार्ड ने तीन ब्रावो और सील्स ने दो-दो विकेट हासिल लिए। पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved