img-fluid

रिया से NCB दफ्तर में पूछताछ, ये हो सकते है सवाल

September 06, 2020

 

मुंबई। शांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड मारी थी और भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार और रिमांड पर लिया है। आज रिया को सुबह 10.30 बजे NCB के दफ्तर में पेश होना है। साथ ही सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है। अब तक इस मामले में दो ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार हो चुके हैं। ये सवाल है जो रिया से पूछे जा सकते हैं :

आपकी वाट्सएप्प चैट क्या आपने खुद की थी?

किस किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी?

क्या आप खुद भी ड्रग्स लेती हैं, यदि हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स का सेवन करती हैं?

आपके मोबाइल व्हाट्सअप चैट्स सबूत हैं कि आप न केवल ड्रग्स की खरीद फरोख्त कर रही थीं बल्कि खुद ड्रग्स का सेवन कर रही थीं

आप किस-किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं और किस-किस के जरिये ड्रग्स मंगवाती थीं?

पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था?

आपकी 15 मार्च की शोविक के साथ की चैट्स में किस के लिए बड्ड की डिमांड कर रही हैं?

आपने अपने जीवन में पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स का सेवन किया था?

शोविक आपके कहने पर ड्रग्स लाता था या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया था?

सुशांत ड्रग्स का सेवन करते हैं, इस बात का पता आपको कब चला?

अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? आप क्यों अपने भाई के जरिये सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं?

क्या सुशांत खुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे, वो कौन है जिसके जरिये सुशांत ड्रग्स मंगवाते थे?

अगर सुशांत भी ड्रग्स का सेवन करते थे तो उन्हें ड्रग्स कौन-कौन लोग सप्लाई करते थे?

अगर आपको पता था कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है फिर आपने उन्हें ड्रग्स का सेवन करने से रोका क्यों नहीं?

आपने आज तक कौन कौन सी ड्रग्स और किस किस के जरिये खरीदी है?

जिस तरह आपका भाई शोविक मुनाफे के लिए ड्रग्स को आगे सप्लाई कर रहा था, उसी तरह क्या आप भी ड्रग्स के जरिये पैसा कमा रही थीं?

आपने ड्रग्स खरीदने के लिए किस के पैसे का इस्तेमाल किया?

बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं ? आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए हैं. हम आपके मुंह से सुनना चाहते हैं?

आपने अपने भाई शोविक के जरिए कौन-कौन सी ड्रग्स कितनी बार मंगवाई है?

सैमुअल मिरांडा के जरिये क्या सीधे कभी अपने ड्रग्स मंगवाई है या हमेशा शोविक के जरिये ही मंगवाती थीं?

आप, सुशांत और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे, ये बात किस-किस को पता थी? क्या आपने कभी दीपेश से भी ड्रग्स मंगवाई है?

आपकी चैट में डूबी, गांजा, MDMA जैसे ड्रग्स का जिक्र है, क्या आप या सुशांत इनमे से से कौनसा ड्रग का सेवन करते थे ?

Share:

भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादस, वैन और ट्रेलर की टक्कर में सात लोगों की मौत

Sun Sep 6 , 2020
राजस्थान (rajasthan) के भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 6 लोग सिंगोली गांव के निवासी है, जबकि 1 सालावटिया का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved