धा। जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत 25 अगस्त को एक युवक की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच पश्चात शुक्रवार देर शाम तीन लोगों के विरुद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि मे प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार अजय (29) पुत्र गेंदालाल भायल निवासी नालापुरा का शव गत 25 अगस्त को फांसी पर लटका मिला था। पुलिस की जांच में पता चला है कि अजय की पत्नी सपना से मनोहर पुत्र गेंदालाल पडियार व सावन पुत्र जगदीश नाई के साथ अवैध सबंध थे, जिसके चलते आरोपितों द्वारा 25 अगस्त की रात अजय की फांसी लगाकर हत्या कर दी। थाना अमझेरा उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह सिंह सिंगौड़ ने मर्ग की जाँच पर से मृतक की पत्नी सपना के साथ ही मनोहर व सावन के विरुद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।