भोपाल। एम्स अस्पताल के एक मेल नर्स ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बना डाला। आरोपी और पीडि़ता की मुलाकात अस्पताल में ही हुई थी। पीडि़ता की शिकायत पर बीती रात बागसेवनिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफआईआर की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया है।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली 32 वर्षीय महिला का तलाक हो चुका है। वह साकेत नगर में अकेले रहती है, और प्रायवेट कंपनी में जॉब करती है। अप्रैल महीने वह अपना इलाज कराने के लिए एम्स अस्पताल में भी गई थी। जहां उसकी मुलाकात अस्पताल के मेल नर्स बनवारीलाल मेघवाल से हुई थी। इस दौरान दोनों अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिए थे। फ ोन पर हुई बातचीत के बाद मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया था। इसके बाद आरोपी युवक ने पीडि़ता से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की। उसके बाद से वह लगातार महिला का शोषण कर रहा था। बाद में आरोपी युवक शादी करने से मुकर गया। पुलिस ने इस मामले को लेकर पीडि़ता ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मेल नर्स पर केस दर्ज किया। अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
पड़ोसी ने युवती से की छेडख़ानी
अशोका गार्डन इलाके में कल देर रात एक मनचले ने अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय युवती सेठी नगर में रहती है। बीती रात वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाले तखत सिंह नाम युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पीडि़ता जब उसकी करतूत का विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर फ रार हो गया। अब पुलिस आरोपी युवक की तलाश करने में जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved